फेक न्यूज के दौर में डिजिटल सत्याग्रह की जरूरत : प्रो. संजय द्विवेदी


झूठी खबरों से देश का भविष्य कमजोर होता है : सांसद जसकोर मीना
दौसा में 'सच्ची खबरें बनाम झूठी खबरें' विषय पर संगोष्ठी और भारत गौरव पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
 दौसा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने फेक न्यूज पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज के इस दौर में डिजिटल सत्याग्रह की आवश्यकता है।

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ भारत (जाब) व राष्ट्र सम्मत प्रकाशन समूह की ओर से रविवार को 'सच्ची खबरें बनाम झूठी खबरें' विषय पर संगोष्ठी और  भारत गौरव पत्रकार सम्मान समारोह में बतौर मुख्य वक्ता डॉ. द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने तीन बंदरों का उदाहरण देते हुए बुरा ना देखने, बुरा ना बोलने तथा बुरा ना सुनने की शिक्षा दी थी, उसी तरह आज सोशल मीडिया के दौर में 'बुरा मत टाइप करो, बुरा मत लाइक करो और बुरा मत शेयर करो' की सीख जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें झूठी खबरें फैलाने वालों के समक्ष असहयोग आंदोलन की शुरुआत करनी चाहिए। सच में झूठ की मिलावट अगर नमक के बराबर भी होती है तो वह सच नहीं रहता, उसका स्वाद किरकिरा हो जाता है। इसलिए अब वक्त आ गया है कि असली खबरों पर झूठ का नमक छिड़कने वालों के खिलाफ खड़ा हुआ जाए।

मुख्य अतिथि और दौसा सांसद जसकोर मीना ने कहा कि यदि झूठ हजार बार बोला जाए तो वह सच जैसा दिखने लगता है, लेकिन हमें झूठ और सच के बीच का अंतर समझने की जरूरत है। झूठी खबरों से देश का भविष्य कमजोर होता है। हमें झूठी खबरों के खिलाफ उठ खड़ा होना है। असत्य तब विजयी होता है, जब हम अपने को छोटा मान लेते हैं। इसलिए सत्य के साथ चलें। सांसद ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह प्रबुद्धजनों का संगम राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण तथा मानव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक लक्ष्मीनारायण भाला ने कहां कि सच्ची खबरें बनाम झूठी खबरें या झूठी खबरें बनाम सच्ची खबरें इस प्रकार के विषय पर चर्चा आयोजित करने का दुर्भाग्य हमारे लिए वास्तव में चिंता की बात है । ऐसी नौबत क्यों आई इस पर जब हम विचार करते हैं तो ऐसा लगता है कि संवाद माध्यम को या मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानने के कारण ही यह गिरावट आई है । वास्तव में मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ नहीं बल्कि लोकतंत्र के तीन स्तंभों पर अंकुश रखने वाला, नजर रखने वाला तथा उन्हें अपनी भूमिका की याद दिलाने वाला एक सतर्क कारीगर है। अपनी इस भूमिका को छोड़कर जब मीडिया भी केवल स्तंभ बनकर रह गया तो उसमें अन्य स्तंभों की तरह ही बुराइयां आने लगी । अतः मीडिया को स्तभ नहीं बल्कि तीनों स्तंभों पर नजर रखने वाला तथा उसमें विकार न आने देने की व्यवस्था करने वाला कारीगर बने रहना चाहिए । मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत सभी पत्रकार, स्तंभ लेखक, संपादक तथा संचालक इस बदलाव के लिये अपना मानस बनाएं यही समय की मांग है ।

कार्यक्रम में राजस्थान लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य विनोद बिहारी शर्मा, कवि, साहित्यकार और प्रशासनिक अधिकारी टीकम बोहरा, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एल.सी. भारतीय, सर्वब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए। 

राजस्थान से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बनने पर एल.सी. भारतीय का सम्मान किया गया। पंडित नवल किशोर शर्मा सामुदायिक भवन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में नन्ही गायिका आकांक्षा राव ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने भारत गौरव, राजस्थान गौरव तथा दौसा गौरव से पत्रकारों को सम्मानित किया। स्वागताध्यक्ष दीपक लवानिया ने सभी आगुन्तको का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक महेश बालाहेड़ी, सह संयोजक कमलेश त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक और संजीव माथुर ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन श्रीकांत शर्मा ने किया।  समारोह में राजस्थान, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि देशभर से आए पत्रकारों ने शिरकत की। समारोह राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।


 इन्हें मिला भारत गौरव सम्मान
अजमेर से सबगुरु डॉट कॉम के संपादक विजय मौर्य, दिल्ली से विष्णु गुप्त, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटो जर्नलिस्ट शैलेन्द्र पांडेय, बिहार से दीपक कुमार, हिमाचल प्रदेश से गोपाल शर्मा, मध्यप्रदेश से जितेंद्र जाट।


 इन्हें मिला राजस्थान गौरव सम्मान
जयपुर से दैनिक जागरण के संवाददाता नरेंद्र शर्मा, दैनिक नवज्योति के के.एल शर्मा, राजस्थान पंछी के श्याम सुंदर शर्मा, ढूढ़ाढ़ री ललकार के अशोक शर्मा, लालसोट दौसा से राजस्थान पत्रिका के कमलेश बैंदाड़ा, अलवर से प्रशांत।
इन्हें मिला दौसा गौरव सम्मान
दौसा से गौरव खंडेलवाल, राजेन्द्र जैन, रोशन जोशी, भास्कर जैमन, जुगल शर्मा, राजेन्द्र जैमन, विनय जोशी, बांदीकुई से गजेंद्र राठौड़, लालसोट से कमलेश आसिका, धर्मेंद्र शर्मा, पूजा जोशी, तरुण त्रिवेदी, सिकंदरा से विश्राम सैनी, विनोद जैमन, मानपुर से मुकेश सैनी, महुवा से संजय लाटा, अवधेश अवस्थी, राजेन्द्र पीपलखेड़ा, मेहंदीपुर बालाजी से सुरेश तिवाड़ी
Popular posts
सिकराय पत्रकार संघ के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए विनोद जैमन
Image
श्रृद्धांजलि सभा में लताजी को उन्हीं के गानों की श्रृंखला गा - सुनाकर किए सुमन अर्पित सरस्वती संगीत कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित "मेरी आवाज ही मेरी पहचान" कार्यक्रम में उमड़े दौसा शहरवासी दौसा। मारुति कॉलोनी में संचालित सरस्वती संगीत कला केंद्र पर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती संगीत कला केंद्र के निदेशक राहुल शर्मा, रोटरी क्लब सचिव विनोद गौड़, डॉ. अशोक शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, डॉ. हनुमान सोनी, अन्वेषा रॉय, सारिका शर्मा, सोनिया शर्मा ने दिवंगत स्वर कोकिला लता जी की तस्वीर पर पुष्पहार चढ़ाकर दीप जलाकर श्रृद्धांजलि दी। सरस्वती संगीत कला केन्द्र के निदेशक राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लता जी की याद में संगीत की एक शाम "मेरी आवाज ही मेरी पहचान है" का आयोजन हुआ। जिसमें संगीत कला केंद्र के निपुण छात्र-छात्राओं द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। गायकों ने मौजूद सभी सबको सम्मोहित कर लिया। अन्वेशा रॉय, तनिष्का गौड़, डॉ अशोक शर्मा, सोनिया शर्मा, डॉक्टर हनुमान सोनी, कई बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। संस्था के नन्हें - मुन्हे बाल गायक कलाकारों के मुख से साज - बाज के साथ गायन सुनकर वाह - वाह की खूब दाद मिली। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग अंत तक जुड़े रहे।कार्यक्रम में रोटरी क्लब सचिव एवं प्रमुख संगीत प्रेमी विनोद गौड़ "मधुर", सुशील कुमार शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, रवि लक्षकार, हिमांशु चड्डा, रोनक खंडेलवाल, बालकृष्ण शास्त्री डॉ कैलाश वर्मा आदि की उपस्थिति रही।रात्रि दस बजे तक चला संगीतमय कार्यक्रम के अन्त में सरस्वती संगीत कला केंद्र के डायरेक्टर राहुल शर्मा ने सब का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। मंच संचालन विनोद गौड़ ने किया।
Image
जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान ( जार ) केकमल शर्मा दौसा जिला संयोजक एवं दीपक सह - संयोजक बने दौसा। सोमवार को जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल की अध्यक्षता में एक बैठक दौसा में आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबूत एवं विस्तार करने पर विचार किया गया। बैठक में दौसा में नई कार्यकारिणी गठन पर भी चर्चा हुई। जर्निलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान (जार) की दौसा जिला इकाई के नवगठन के लिए सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा को जिला संयोजक बनाया गया। उनके सहयोग के लिए पत्रकार दीपक रावत को सह - संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में सघन रूप से सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाए जायेंगे। सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद जिला अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से कराया जायेगा। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने नवनियुक्त जिला संयोजक कमल शर्मा एवं सह - संयोजक दीपक रावत को फूलमाला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिम्मेदारी को निष्पक्षता के साथ संगठन हित पूरी करने की आशा जताई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा, महेश बालाहेड़ी, कमल शर्मा, दीपक रावत, अंकित त्रिवेदी, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
Image
"सुहानी शाम" के साथ स्काउट कैम्प फायर का आयोजन होगा आजलालसोट। यहां राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ लालसोट के तत्वावधान में सोमवार शाम एक विशाल कैम्प फायर के साथ "सुहानी शाम" का आयोजन किया जायेगा। एक संगीत की सुरमई शाम में कैम्प फायर के साथ गीत - संगीत के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय संघ लालसोट के स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुहानी शाम में सुप्रसिद्ध गायिका सोनिया शर्मा, शोभा गौत्तम, अक्षरा गौत्तम के साथ गायक सुशील शर्मा, दिलीप शर्मा, अशोक शर्मा, हनुमान सोनी अपनी मनमोहक गीत - गजलों की प्रस्तुति देंगे।आज की आयोजित इस सुहानी शाम में स्काउट एवं गाइड्स भी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।गीत संगीत के माध्यम से गुदगुदी मचाने के साथ अक्षरा गौत्तम अपनी बंद आंखों पर पट्टी बांधकर कोई भी लिखी बात को पढ़कर, चित्र को बंद आंखों से देखकर बताने का आश्चर्यचकित कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगी। कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू होकर रात्रि नौ बजे समापन होगा।
Image