"सुहानी शाम" के साथ स्काउट कैम्प फायर का आयोजन होगा आजलालसोट। यहां राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ लालसोट के तत्वावधान में सोमवार शाम एक विशाल कैम्प फायर के साथ "सुहानी शाम" का आयोजन किया जायेगा। एक संगीत की सुरमई शाम में कैम्प फायर के साथ गीत - संगीत के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय संघ लालसोट के स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुहानी शाम में सुप्रसिद्ध गायिका सोनिया शर्मा, शोभा गौत्तम, अक्षरा गौत्तम के साथ गायक सुशील शर्मा, दिलीप शर्मा, अशोक शर्मा, हनुमान सोनी अपनी मनमोहक गीत - गजलों की प्रस्तुति देंगे।आज की आयोजित इस सुहानी शाम में स्काउट एवं गाइड्स भी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।गीत संगीत के माध्यम से गुदगुदी मचाने के साथ अक्षरा गौत्तम अपनी बंद आंखों पर पट्टी बांधकर कोई भी लिखी बात को पढ़कर, चित्र को बंद आंखों से देखकर बताने का आश्चर्यचकित कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगी। कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू होकर रात्रि नौ बजे समापन होगा।
Popular posts
एक मुलाकात...
Image
देसी बीट्स कप की ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण, एक जनवरी से शुरू होगा क्रिकेट महाकुंभ
Image
सिकराय पत्रकार संघ के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए विनोद जैमन
Image
जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान ( जार ) केकमल शर्मा दौसा जिला संयोजक एवं दीपक सह - संयोजक बने दौसा। सोमवार को जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल की अध्यक्षता में एक बैठक दौसा में आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबूत एवं विस्तार करने पर विचार किया गया। बैठक में दौसा में नई कार्यकारिणी गठन पर भी चर्चा हुई। जर्निलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान (जार) की दौसा जिला इकाई के नवगठन के लिए सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा को जिला संयोजक बनाया गया। उनके सहयोग के लिए पत्रकार दीपक रावत को सह - संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में सघन रूप से सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाए जायेंगे। सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद जिला अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से कराया जायेगा। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने नवनियुक्त जिला संयोजक कमल शर्मा एवं सह - संयोजक दीपक रावत को फूलमाला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिम्मेदारी को निष्पक्षता के साथ संगठन हित पूरी करने की आशा जताई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा, महेश बालाहेड़ी, कमल शर्मा, दीपक रावत, अंकित त्रिवेदी, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
Image